बीजेपी MLA के भड़काऊ बोल'ये गांधी-नेहरू का हिन्दुस्तान नहीं''एक घंटे में सफाया कर देंगे'

हरियाणा के कैथल से बीजेपी विधायक ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NRC) का एक घंटे में सफाया किया जा सकता है. बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि ये नेहरू और गांधी का हिन्दुस्तान नहीं है, ये नरेंद्र मोदी का हिन्दुस्तान है और अगर इशारा हो जाए तो एक घंटे में सफाया कर देंगे.


ये गांधी-नेहरू का नहीं, मोदी-शाह का हिन्दुस्तान


हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को शिकस्त देने वाले लीलाराम गुर्जर नागरिकता संशोधन कानून पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. लीलाराम गुर्जर ने कहा कि आज का हिन्दुस्तान नेहरू और गांधी के दौर का हिन्दुस्तान नहीं है. उन्होंने कहा कि ये मोदी और अमित शाह का हिन्दुस्तान है.


अगर इशारा हो गया तो...