ला लिगा: स्टार मेसी का एक और धमाका, हैट्रिक से तोड़ा रोनाल्डो का रिकॉर्ड

मेसी के तीन गोल (17, 41, 83वें मिनट में) के अलावा एंटोनी ग्रिजमैन (7वें मिनट में ) और लुईस सुआरेज (43वें मिनट में) ने भी बार्सिलोना की ओर से एक-एक गोल किया. मौजूदा सत्र में मेसी अब सर्वाधिक 12 गोल दागे चुके हैं. मालोर्का की ओर से दोनों गोल एंटे बुडमिर ने किए. इस जीत से बार्सिलोना की टीम 15 मैचों में 34 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. रियल मैड्रिड के भी 15 मैचों में इतने ही अंक हैं, लेकिन खराब गोल अंतर के कारण टीम दूसरे स्थान पर है.