अमित शाह के खिलाफ AAP पहुंची चुनाव आयोग, बैन लगाने की मांग

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) में मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है और विवाद भी बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.


आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का कहना है कि अमित शाह अपने सासंदों के साथ मिलकर दिल्ली के स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों का फर्जी वीडियो डालकर अपमान कर रहे हैं. इस कारण अमित शाह के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगे.


बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर संजय सिंह ने कहा कि प्रवेश वर्मा ने आपत्तिजनक टिप्पणी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की है, जो शिक्षा के लिए काम करता है. उसे बीजेपी सांसद आतंकवादी कहते हैं. जो लोगों का इलाज कराता है, शहादत पर 1 करोड़ देता है उस पर इस तरह की बात करेंगे? केजरीवाल को जितनी गाली दोगे, जनता वोट से उसका जवाब देगी.'