दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुरक्षा और सीसीटीवी का मसला लगातार उछल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह की ओर से लगातार दिल्ली सरकार पर सीसीटीवी को लेकर निशाना साधा जा रहा है, अब अरविंद केजरीवाल का इसी पर जवाब सामने आया है. बेटियों के नाम एक संदेश जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वहां पर अपराध में कमी आई है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा, ‘…मैं आपकी सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंतित रहता हूं. मैं चाहता हूं कि आप सुरक्षित रहें और सुरक्षित महसूस करें. हम जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं, जहां भी सीसीटीवी कैमरे हैं वहां पर अपराध में कमी आई है. अपराधियों को डर लगने लगा है कि वो पकड़े जाएंगे.’
इसे पढ़ें.. दिल्लीः शाह बोले- EVM का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाही