दिल्ली चुनाव में आरजेडी ने झोंकी ताकत, चार सीटों पर उतारे 36 स्टार प्रचारक

दिल्ली का चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी को देखना है कि क्या राष्ट्रवाद का मुद्दा राज्य में भुनाया जा सकता है. वहीं आम आदमी पार्टी को तय करना है कि उसके विकास का मुद्दा दिल्ली में चल पाया कि नहीं. वहीं RJD समेत कई अन्य पार्टी इसे युद्धाभ्यास के तौर पर देख रही है. चुनाव पूर्व सर्वे की बात करें तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में सभी अपने-अपने आप को झोंक कर एक अदद प्रयास करने में जुटी हुई है.


आरजेडी के लिए दिल्ली चुनाव कितना महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महज चार सीटों के लिए पार्टी ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव जैसे 36 स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी, इसे अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर प्रचार के लिए उतरने वाली है.