ईडी ने लोगों को फर्जी सम्मन और धोखेबाजों से अलर्ट रहने का किया आग्रह

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लोगों को आजकल होने वाले स्कैम और फ्रॉड से अलर्ट रहने को कहा है. ईडी ने कहा कि कुछ फ्रांडेंड लोगों से पैसा निकलवाने के लिए उन्हें फर्जी सम्‍मन भेज रहे हैं, ऐसे में वे झांसे में ना आएं और पूरी जांच-पड़ताल करें.


 


ईडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें किसी सम्मन पर शंका होती है या किसी तरह की समस्या होती हैं तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.


 

 


 


प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि उनकी जानकारी में कुछ फर्जी सम्मन आए हैं और उनके लिए शिकायत भी दर्ज की गई है. आपको बता दें, देशभर के कई थानों में फ्रॉड सम्मन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहना जरूरी है.


 


हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रॉड ईडी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने और नकली सम्मन भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे फ्रॉड लोग जनता का धन हड़पने के लिए ये सब धोखेबाजी और जालसाजी करते हैं.