ग्रेटर नोएडा का रहने वाला था हमलावर गोपाल, फायरिंग से पहले FB पर था

दिल्ली के जामिया में गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है. गुरुवार को तमंचा लहराकर फायरिंग करने वाला शख्स रामभक्त गोपाल है और वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है.


गोली चलाने वाला गोपाल जामिया का स्टूडेंट नहीं है. फायरिंग से पहले गोपाल कई बार जामिया से अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव भी हुआ था. फिलहाल, गोपाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.