राजधानी दिल्ली में चुनाव की जंग लगातार तीखी होती जा रही है. सोमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट कर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा. वीडियो में मनीष सिसोदिया दिल्ली में पीने की पानी की समस्या को लेकर कुछ तर्क दे रहे हैं जिसपर अमित मालवीय ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने लिखा कि आप physics समझ लीजिए, पर केजरीवाल सरकार आपको साफ पानी नहीं देगी.
क्या है मनीष सिसोदिया का बयान?
अमित मालवीय ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें जब मनीष सिसोदिया से दिल्ली में पीने की पानी को समस्या को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने जवाब में इस समस्या को समझाना चाहिए. सवाल था कि दिल्ली में कई जगह पर पीने के पानी की जगह मोटर चलाने पर कीचड़ ही निकल रहा है.